BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में छात्र संसद,PK भी हुए शामिल मांग
बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में सुबह से ही जुटे हैं। जिला प्रशासन से परमिशन नहीं मिलने के बाद भी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स गांधी जी की मूर्ति के सामने धरने पर बैठ गए। इसके बाद छात्र शाम पांच बजे सीएम आवास तक मार्च के गांधी मैदान से निकल गए। हालांकि, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उनको रोक लिया। प्रशांत किशोर को भी जेपी गोलंबर के पास रोक लिया गया है।जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) भी अभ्यर्थियों का साथ देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को झुकाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी। सीएम छात्रों से डर कर दिल्ली भाग गए हैं।विरोध की वजह जानिए
BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटरों पर हुई थी। पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था। इसके बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग ने 4 जनवरी को एक सेंटर पर फिर से एग्जाम लेने का नोटिफिकेशन निकाला। अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा फिर से हो। इसको लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग पर धरना दे रहे हैं।

Top