नवादा के ब्राइट माइंड्स  में  अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनी
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा शहर में स्थित ब्राइट माइंड्स के दोनों ब्रांच में  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और   पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस कार्यक्रम में जिला के कला संस्कृति पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी जिला शिक्षा परियोजना पदाधिकारी प्रियंका कुमारी आए हुए समेत कई मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की
कार्वक्रम में अतिथियों द्वारा दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।   विद्यालय के अध्यक्ष प्रो. बच्चन पांडेय ने कहा कि आज का दिन 25 दिसंबर यादगार का दिन है . ऐसे दो महापुरुषों की जयंती है जो ईमानदार एवं समाज के सच्चे हितैषी थे । इस विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी सिखाते हैं यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में प्रबल होने के साथ भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के बारे में बच्चों को पाठ पढ़ाया जाता है जिससे अपने संस्कृति के बारे में जानकर उसको अपने जीवन में अमल कर सके इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक डॉ सुबोध कुमार, श्रीमती वीणा मिश्रा, चंदन कुमार, पीयूष पांडेय समेत विद्यालय के  परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। 40 स्टॉल लगाया गया था । बाल मेला में आए हुए अभिभावकों ने स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया और बच्चों की तारीफ की ।

 अटल जयंती पर कवि संगोष्ठी का हुआ आयोजन
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से एक भव्य कवि संगोष्ठी का आयोजन डायट भवन, नवादा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी जी की महानता, उनके विचारों और योगदान को शब्दों में पिरोया। उपस्थित कवियों में प्रमुख रूप से वीणा मिश्रा,उदय भारती,अरुण कुमार वर्मा,नरेंद्र,प्रसाद सिंह,साफिक जानी,मुकेश सिंहा,डाॅ. भागवत प्रसाद,आदि ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस संगोष्ठी का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के साहित्यिक, सामाजिक और राजनैतिक योगदान को स्मरण करना और युवा पीढ़ी को उनकी प्रेरणादायी विचारधारा से प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कवियों ने अटल जी के जीवन दर्शन और उनकी काव्य-प्रतिभा की सराहना की। यह आयोजन साहित्य और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
                 इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान एवं मध्याह्न भोजन), डायट प्रिंसिपल, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Top