नवादा के गार्डन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा शहर के  हरिशचंद्र स्टेडियम के समीप स्थित गार्डन पब्लिक स्कूल में  विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी। विद्यार्थियों ने अपने हुनर के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी प्रस्तुत की।
वही विज्ञान प्रदर्शनी में आए हुए अभिभावक एवं अतिथियों ने विद्यार्थियों की तारीफ की  और कहा कि आज के बच्चे ही कल के लिए देश के भविष्य हैं।  विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में खुशबू, निहारिका, अमृता, सिमी, पूजा, रिया ने  सोलर सिस्टम, वाटर पीयुरीफिकेशन, रॉकेट चंद्रयान-3 विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया था। ये  काफी अच्छा रहा।  बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हैं।
इस मौके पर शिक्षक सोनू कुमार, अमीषा , सांध्य,  पल्लवी,  पूजा,  निशा,  विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा  ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का बौद्धिक विकास होना बहुत जरूरी है। इससे यह पता चलता है कि बच्चों को किस तरह का रुझान है ।इससे हुनर का भी पता चलता है। इससे विद्यार्थियों का विकास सही हो सके ।
Top