साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा, गगन गिल की कविता संग्रह ‘मैं जब तक आयी बाहर’ को हिंदी का साहित्य अकादमी सम्मान
साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा, गगन गिल की कविता संग्रह ‘मैं जब तक आयी बाहर’ को हिंदी का साहित्य अकादमी सम्मान
सुपरिचित कवयित्री गगन गिल का जन्म 19 नवंबर 1959 को नई दिल्ली में हुआ। उच्च शिक्षा के बाद 1983-93 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया समूह व संडे ऑब्ज़र्वर में एक दशक से कुछ अधिक समय तक साहित्य संपादन से संबद्ध रहीं और फिर 1992-93 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका में पत्रकारिता की नीमेन फ़ैलो रहीं। 1983 में प्रकाशित उनके पहले काव्य-संग्रह ‘एक दिन लौटेगी लड़की’ और 1984 में भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार से वह चर्चा में आईं। उनका एक अन्य विशिष्ट परिचय यह है कि वह समादृत लेखक निर्मल वर्मा की जीवन-संगिनी रहीं।

Top