प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में कहा- ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता भी है.
जम्मू-कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता भी है. हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं.                                                    इससे पहले पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. इस सुरंग के खुलने से पर्यटकों के लिए इस पर्यटक स्थल पर पहुंचना अब सालभर संभव होगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हो गया था. मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार के कार्यकाल में पूरा भी हुआ. उन्होंने कहा कि आप पक्का मानिए, ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता है.
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में अमन और तरक्की का जो माहौल बना है, उसका फायदा हम पहले ही टूरिज्म सेक्टर में भी देख रहे हैं. अकेले साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर आए हैं. यहां सोनमर्ग में भी 10 साल में 6 गुना ज्यादा टूरिस्ट बढ़े हैं. इसका लाभ आपके लोगों को हुआ है, जनता को भी हुआ.”

के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोनमार्ग जेड- मोड़ टनल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उनका धन्यवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में हो रहे विकास कार्यों को सराहा जम्मू कश्मीर के  सोनमार्ग जेड- मोड़ टनल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उनका धन्यवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में हो रहे विकास कार्यों को सराहा और राज्य में किए गए चुनावों का जिक्र किया। सीएम उमर अब्दुल्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपना कार्यक्रम किया था, तो उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों से तीन बड़ी बातें साझा की थीं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने उस दिन अपनी तकरीर में दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी मिटाने की बात कही थी, और यह वाकई में सही साबित हुआ है। सिर्फ 15 दिन के अंदर ही यह दूसरा कार्यक्रम हो रहा है, इससे पहले जम्मू को रेल डिवीजन से नवाजा और आज श्रीनगर में प्रधानमंत्री ने टनल का उद्घाटन किया। सीएम ने प्रधानमंत्री से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात साझा करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस पर जम्मू कश्मीर के लोगों से यह वादा किया था कि जल्द ही जम्मू कश्मीर को रियासत का दर्जा मिलेगा और मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द वह अपना यह वादा पूरा करेंगे।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को एक ऐतिहासिक कदम बताया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर के लिए और भी कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स और योजनाएं लाए जाएंगे।


Top