BPSC ने 70वी पीटी परीक्षा का रिजल्ट किया, 21,581 अभ्यर्थी हुए सफल
 पटना,23 जनवरी ।BPSC ने आज 70वी पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।2035 पदों पर नियुक्त के लिए अब अप्रैल में मेंस परीक्षा लिए जाने की तैयारी है। एक ओर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। यह सियासी मुद्दा बन गया है।हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है।वहीं आयोग ने परिणाम जारी कर दिया है। आयोग की ओर से पहले ही कहा गया था कि इस 25 से 31 जनवरी तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा में लगभग 3,29 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।राज्य के 912 केन्द्रों पर पीटी परीक्षा होनी थी। पटना के बापू परिसर परीक्षा केंद्र पर हंगामा के कारण इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर 04. जनवरी को पटना में 22 केन्द्रों पर फिर से परीक्षा लेकर एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। वहीं परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अभी भी गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं। पटना हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार करने के साथ 31 जनवरी को सुनवाई करेगा।


Top