वैशाली में गणतंत्र दिवस पर राजकीय समारोह के आयोजन की फिर उठी मांग

वैशाली में नवनिर्मित भगवान बुद्ध सम्यक स्थल 29 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। भगवान का अस्थिकलश इसका प्रमुख आकर्षण केंद्र रहेगा।
इस विचार 
वैशाली में गणतंत्र दिवस पर राजकीय समारोह के आयोजन की मांग फिर उठी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वैशाली के सांसद रहे रघुवंश प्रसाद सिंह की मांग की याद दिला उनके पुत्र प्रकाश कुमार सिंह ने सींएम को  पत्र लिखा है।
इसके साथ बुद्ध का अफगानिस्तान में रखा भिक्षा पात्र भी मंगाकर सम्यक स्थल पर ही रखने की मांग की गयी है। 
वैशाली के उत्थान और विकास में रघुवंश प्रसाद सिंह की पहल और योगदान का सम्मान में  वैशाली के शिलालेख में उल्लेख की भी मांग की गयी है।
मालूम हो कि रघुवंश प्रसाद सिंह  ने
देहावसान के चंद दिन पहले सीएम नीतीश कुमार को लिखे पत्र में वैशाली का भव्य प्रवेश द्वार बनाने की भी मांग की थी। उसी समय उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को लिखे पत्र में पार्टी से नाता तोड़ने की बात कही धी।
दिल्ली के एम्स में भर्ती रघुवंश प्रसाद सिंह ने मोबाइल फोन पर हुंई लंबी बातचीत में राजद के कामकाज , गतिविधि और  उपेक्षा की चर्चा के साथ पार्टी से इस्तीफा भेजने की जानकारी दी थी।







Top