नवादा में कांवरियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर चालू
नवादा आज कांवरियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर रोटरी क्लब राजश्री तथा राजश्री रॉयल बैडमिंटन टीम के सहयोग से केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल तीन नंबर बस स्टैंड हाई स्कूल के सामने लगाया गया शिविर का उद्घाटन नवादा सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर राज किशोर प्रसाद ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्वर प्रसाद राजश्री ने कहा कि यह शिविर दो माह तक चलेगी जिसमें निशुल्ककांवरिया की चिकित्सा सेवा की जाएगीशरीर में किसी प्रकार का तकलीफ हो जैसे बुखार दर्द किसी प्रकार शारीरिक कष्ट बुखार बदन दर्द जोड़ों में दर्द सर दर्दहो किसी भी कांवरियों को डायलिसिस की आवश्यकता पड़ेगी तो मुफ्त में डायलिसिस की जाएगी शिविर24 घंटा दिन रात खुली रहेगी तथा निरंतर जारी रहेगी यहां कांवरियों के लिए बेड एवं दवा की पूर्ण व्यवस्था की गई है इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव डॉक्टर बसंत प्रसाद कोषाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता राजेंद्र प्रसाद रंजन कपूर मुन्नी महतो अजय कुमार रविंद्र कुमार गुप्ता शीतल प्रसाद डॉ मनोज कुमार रवि कुमार मेहता उमेश कुमार मेहता डॉक्टर अमित कुमार डॉक्टर प्रणव कुमार के अलावे शहर के बुद्धिजीवी नवादा सदर अस्पताल के ए सीएमओ डॉक्टर राजकिशोर प्रसाद खुद सेवा देंगे इस मौके पर अनिरुद्ध अनोखी योगशाला के योग संचालक डॉ अशोक प्रसाद उपस्थित थे.।
Top