नवादा में 19 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन

बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा। पिछले बीस वर्षो से चल रही नीतीश कुमार की सरकार में बिहार से बढते पलायन और बढती बेरोजगारी को देखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओ को विभिन्न मल्टीनैशनल कम्पनियों में रोजगार से जोड़ने की व्यवस्था के लिए 19 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। बिहारी युवाओं को गुजरात, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मुम्बई, बंगलोर जैसे अन्य जगहों मे नही जाना पड़े और बिहार मे ही रोजगार से जोड़ा जा सके ।
इसी संदर्भ मे कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. के पी सिंह चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र से लगभग पाँच सौ युवाओ को रोजगार देने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर पटना जायेंगे। रोजगार के इच्छुक स्टूडेंट इंटरव्यू में पास कर जाएंगे उन्हें उसी समय नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। भारतीय युवा कांग्रेस कमिटी द्वारा इससे पहले देश में कई जगह पर इस तरह का रोजगार मेला लगाकर कई लोगों को नियुक्ति पत्र देकर बेरोजगारी को दूर किए हैं ।

Top