बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत

*125 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले एक करोड़ 67 लाख परिवारों के स्वर्ण दिवस*

- *पीएम सूर्य घर योजना में अगले 3 साल में  सभी हाउस होल्ड को  जोड़ने का लक्ष्य*
 
- *10000 मेगावाट बिजली का उत्पादन पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से होगा* 
पटना । बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं  को बड़ी राहत देते हुए
125 यूनिट बिजली मुफ्त देने के लिए इतनी खपत पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला किया है। इसका फायदा एक करोड़ 82 लाख परिवारों को मिलेगा और इनमें जो एक करोड़ 67 लाख परिवार 125 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं, उनके लिए तो बिजली बिल शून्य हो जाएगा। 
     श्री चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता की शुरुआत की , जिसके माध्यम से 125 यूनिट बिजली खर्च होने पर 100% अनुदान देने का  बड़ा फैसला लिया गया। यह बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्वर्णिम दिवस है। 
श्री चौधरी ने कहा कि अनुदान देने पर इस पर 15995 करोड़ रूपये खर्च होते थे, लेकिन अब इस वित्तीय वर्ष में लगभग 3375 करोड़ रूपया का अतिरिक्त बोझ वहन करना पड़ेगा । इस वित्तीय वर्ष में लगभग 19370 करोड़ रूपये अनुदान पर खर्च होंगे ,जबकि पिछले दिनों लगभग 16000 करोड़ रुपये अनुदान  के रूप में दिये जा रहे थे।
श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में  पीएम सूर्य घर योजना चलायी जा रही है, जिसमें भारत सरकार के द्वारा 50% का अनुदान दिया जा रहा है ।  अगले 3 साल में लक्ष्य सभी हाउसहोल्ड को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। जो इसका लाभ लेंगे, उनको अलग से अनुदान भी बिहार सरकार भी देगी।  हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्षों मे 10000 मेगावाट बिजली का उत्पादन पीएम सूर्य घर योजनाके माध्यम से करने का है। 
    उन्होंने कहा कि सभी के घरों पर एक किलो वाट का सोलर संयंत्र लगाने का काम सभी लोगों को करना है। 3 वर्षों तक तो हम
यह लक्ष्य रखें,लेकिन उनके जीवन मेंअगले 25 वर्षों तक एक बार सोलर यूनिट यदि उन्होंने लगा लिया, तो सरकार के बाद भी उनको 25 वर्ष तक मुक्त बिजली मिलती रहेगी।
श्री चौधरी ने कहा कि यह पूर्ण रूप से अनुदान है । सब्सिडी है ।इस के माध्यम से जो बिहार के गरीब हैं, उनको इसका लाभ मिलेगा।
.......................................

Top