चुनाव के पहले नीतीश कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली को दी मंजूरी

पटना,18 जुलाई। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने तेजस्वी के 200 युनिट फ्री बिजली देने के वायदा पर बड़ा सियासी दांव चल दिया है। आज नीतीश कैबिनेट की विशेष बैठक में 1.67 करोड़ घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
  मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत आगामी एक अगस्त से इसका लाभ बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी। 
इसके लिए बिहार सरकार 3797 करोड़ की राशि बिजली विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी।

 वहीं इसके साथ ही 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा लगाने के लिए कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को पूर्ण वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी।  

सीएम ने एक दिन पहले की थी मुफ्त बिजली घोषणा

सीएम नीतीश ने एक दिन पहले ही अपने एक्स हैंडल पर इसकी घोषणा की थी। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, "हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा।" 
मुफ्त बिजली की योजना वोटरों को लुभाने के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।
सीएम नीतीश कुमार इसके यहले मुफ्त बिजली देने से इंकार करने के साथ कहते रहे हें कि सस्ती बिजली सुलभ कराने के लिए सरकार 16 हजार करोड़ रुपए अनुदान दे रही है। किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली सुलभ है। 



Top