बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट ने आंदोलन की ठानी
नवादा,20 जुलाई । *बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट नवादा* की बैठक संघ कार्यालय न्यू एरिया नवादा में जिला अध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में की गई।
*जिला महासचिव नीरज कुमार* ने कहा कि NMOPS का चल रहे अभियान में पुरानी पेंशन के लिए हम सभी विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक,प्रधान शिक्षक,प्रधानाध्यापक साथ है इसके लिए बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन नवादा हर कदम पर विभिन्न विभागों के विभिन्न संगठनों के साथ एकजुट होकर आंदोलन को मजबूती देगी .।
दिनांक 22-23 जुलाई 2025को सभी शिक्षकों से अपील है काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।
*जिला कोषाध्यक्ष अशोक पासवान* ने कहा कि विद्यालय अध्यापक,विशेष शिक्षकों का वेतनमान फिक्सेशन, सेवा निरंतता अविलम्ब हो तथा सहायक शिक्षक अनुरूप पूर्ण वेतनमान 7th पे के अनुसार लागू हो.
 *जिला सचिव निशांत कुमार* ने कहा कि विभिन्न प्रखंडो के BRC में , शिक्षा कार्यालय नवादा में अवैध तरीके से शैक्षणिक अवधि में कुछ शिक्षक उपस्थित रहते हैं जिसपर अविलंब रोक लगायी जाए तथा प्रखंड में कार्यरत अकाउंटेंट जिनकी कार्य अवधी 3 वर्ष से ज्यादा हो गया उन्हें वर्तमान प्रखंड से हटाया जाए. शिक्षक द्वारा संघ को कई अकाउंटेंट के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है इनकी शिकायत यह है कि शिक्षकों के प्रति व्यवहार अमानवीय एवं मर्यादित रहता है।इस पर 15 दिनों के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किया गया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।निरीक्षण अधिकारियों के साथ शिक्षक भी कई बार विद्यालय जाते हैं यह संघ बर्दाश्त नहीं करेगी. 
*जिला सचिव बारीक खान* ने कहा कि प्रधान शिक्षक,प्रधानाध्यापक के पदस्थापन हेतु जो भी समस्या आएगी संघ उसके लिए हमेशा आगे रहेगी.
 *हिसुआ प्रखंडअध्यक्ष राजेश कुमार*
ने कहा नव गठित नगर पंचायत /नगर परिषद में देय आवास भत्ता नियमानुकूल शिक्षकों का भुगतान नहीं हो रहा है इसको लेकर शिक्षकों में रोष है इसे अविलम्ब भुगतान किया जाए.
 शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं, ओल्ड पेंशन,वेतन फिक्सेशन,पेंशन प्रोन्नति इत्यादि समस्या को लेकर 3 अगस्त 2025 को संघ के आह्वाहन पर पटना में महासम्मेलन है जिसमें सभी शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए संघ सभी शिक्षकों से अपील करती है.
     बैठक में संघ के अधिकारी हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष राजेश जी, रजौली कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द कुमार, गौतम कुमार, गोविंदपुर परमामानन्द शर्मा, अभय कुमार, रोह प्रखंड सचिव जीतेन्द्र कुमार, नारदिगंज सुनील कुमार,पप्पू कुमार, कशीचक प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, इत्यादि संघ के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Top