नवादा में पुरानी पेंशन को लेकर प्रदर्शन, काला  बिल्ला लगाकर जताया विरोध

   पुरानी पेंशन को लेकर प्रदर्शन तेज,
शिक्षक - कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर मनाया जा रहा है विरोध दिवस।
       नवादा, एनपीएस और यूपीएस को वापस लेने तथा सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के उद्देश्य से नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर नवादा के हजारों शिक्षक, कर्मचारियों ने कल्ला बिल्ला लगाकर विरोध किया। 22 जुलाई और 23 जुलाई आयोजित कार्यक्रम को अपना समर्थन देते हुए बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोप गुट नवादा ने एनपीएस और यूपीएस को छलावा बताया। संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एनपीएस और यूपीएस शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ छलावा है, इससे जितना धन राशि वे जमा करते हैं, उतना भी उसे वापस नहीं मिल पाता। यह शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ छलावा मात्र है। सरकार इसे वापस ले, तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दे। वहीं संघ के जिला सचिव बारीक खान ने बताया कि अगर जल्द सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है, तो यह आंदोलन अनवरत लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहेगा।

Top