आईआरसीटीसी मामले में लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत 7 अगस्त को सुनवाई

नई दिल्ली,23 जुलाई। आईआरसीटीसी मामले में लालू परिवार को थोड़ी राहत मिली है।
 आईआरसीटीसी मामले में आरोप तय करने पर फैसला 7 अगस्त तक टल गया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कुछ स्पष्टीकरण की जरूरत बताई है। आईआरसीटीसी में कथित गड़बड़ियों का मामला चल रहा है। इस मामले में लालू प्रसाद , उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव आरोपी हैं। बुधवार को इस मामले में आरोप तय होने थे। लेकिन, विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने फैसला टाल दिया। उन्होंने कहा कि कुछ स्पष्टीकरण की जरूरत है इसलिए, सुनवाई अब 7 अगस्त को होगी।

Top