बिहार विधानसभा में मारपीट की नौबत,स्पीकर ने बैठक स्थगित कर स्धिति संभाली,मार्शलों ने बचाया
* इसके साथ ही बन गई मारपीट की स्थिति*

- विधान सभा मे तेजस्वी के भाषण के बीच हंगामा
पटना,24 जुलाई। : बिहार विधानसभा में गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्षि में के बीच  मारपीट के हालात पैदा हो गए। तेजस्वी यादव के भाषण के बीच सत्ता पक्ष से टोका टाकी के बीच भाजपा सदस्य जनक सिंह अचानक तेजस्वी की ओर इशारा कर जोर-जोर से कुछ कथित गाली कहने लगे। इसके बाद तेजस्वी ने उन पर पलटवार किया और कहा कि ज्यादा जोर से बोलेगा तो गीला हो जाएगा। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद जनक सिंह ने कहा कि तुम क्या बोलेगा हमने तुम्हारे बाप के साथ काम किया है। जनक सिंह के इतना कहते ही राजद विधायक विजय सम्राट अपनी स्थान से उठे और तेजी से जनक सिंह की ओर लपके। उनके पीछे माले विधायक सत्येंद्र यादव, मुकेश रोशन भी तेजी से जनक सिंह की ओर लपके और विधानसभा के अंदर मारपीट जैसे हालात बन गए। दोनों पक्षों के सदस्य लगातार जोर-जोर से बोल रहे थे। इधर भाजपा की ओर से भी भावपा विधायक संजय सिंह विरोधी दल की ओर लपके । इस बीच मार्शल वहां पहुंच गए। अगर मार्शल बीच में नहीं आते तो मारपीट होना लगभग तय था।
इसके बाद दोनों पक्षों के विधायक खासकर विपक्ष के सभी विधायक आक्रामक रूप से सत्ता पक्ष की ओर लपकने लगे।  सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री श्रवण कुमार और अशोक चौधरी के साथ ही कई विधायक बीच बचाओ की मुद्रा में नजर आए और कोशिश करते दिखे की दोनों पक्षों में मारपीट की स्थिति ना बने। तभी विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्रवाई 4:00 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर  अनहोनी टाल दी। सदन से उनके जाने के बाद भी विधायकों का गुस्सा कम नहीं हो रहा था। दोनों तरफ से विधायक वाद-प्रतिवाद करते नजर आए।
इससे पहले विवाद की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पेपर लीक मामले का उल्लेख किया और कहा कि बिहार में पेपर लीक मामले में पहले स्थान पर है । जिस पर सम्राट ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बिहार में कोई पेपर लीक नहीं हुआ । दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुई।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसके बाप अपराधी है वह क्या बोलेगा। चल हट तुम लुटेरा हो लुटेरा। इसके बाद ही जनक सिंह सम्राट चौधरी के पक्ष में खड़े हुए और विवाद बढ़ गया।

 *अपना लाइसेंसी हथियार दे देता हूं मुझे सरकार मरवा दे : तेजस्वी
  विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार मुझे मवाना चाहती है तो मैं अपना लाइसेंस हथियार देता हूं वह मुझे मरवा दे। गुरुवार को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के विधायकों के बीच मारपीट के पनपे हालात के बाद तेजस्वी यादव विधानसभा परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाए की विधायक जनक सिंह ने मां-बहन की गालियां दी। मैन जबकि कोई अपशब्द नही बोला। उन्होंने कहा कि कोई साबित कर दे। राजनीतिक जीवन में मैंने कभी अपशब्द नहीं बोला। जबकि मुझे सदन में मां-बहन की गालियां दी गई। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जोर से बोलेंगे तो गीला हो जाएगा। भाजपा
सारी सीमाएं लांघ रही है। भाजपा के विधायक ने जिस तरह मुझे गालियां दी हैं, वो कभी भी आज तक सदन में नहीं हुआ। भाजपा के डिप्टी सीएम भी मुझे गालियां देते हैं। सरकार को हिम्मत है तो मुझे जेल भेज दे गोली मार दे। क्योंकि आज माइक तोड़कर मेरी तरफ मारने की कोशिश की गई। 
जबकि उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी के खिलाफ बयान दिया और कहा कि इनके डीएनए में जंगलराज और गुंडा राज है। लंपटई के सिवा इन्हें और कुछ नहीं आता।

Top