बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गाँधी, कांग्रेस ने पिछड़ों को छला: सम्राट चौधरी

● *गुंडों जैसी भाषा बोल रहे हैं नेता प्रतिपक्ष , माफी मांगनी चाहिए* 

पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बिहार में शिक्षा के कैम्पस- छात्रावास का राजनीतिकरण करना "अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । वे प्रधानमंत्री मोदी के लिए गुंडों जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। 
  श्री चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की योजना के तहत छात्रों के कल्याण के लिए जो छात्रावास बने हैं , वहां किसी को राजनीतिक बैठक करने अनुमति नहीं, लेकिन दरभंगा में राहुल गाँधी ने कानून तोड़कर कैम्पस का राजनीतिकरण करने की कोशिश की। 
उन्होने कहा कि यह पीड़ादायक है कि नेता प्रतिपक्ष ने कानून का आदर नहीं किया और उनकी पार्टी के नेताओं ने जिस टाउन हॉल की बुकिंग करवाई थी , जहाँ अनुमति मिली थी , वहां कार्यक्रम नहीं किया। 
    श्री चौधरी ने कहा कि राहुल गाँधी ने गुंडागर्दी करके जबरदस्ती कार्यक्रम किया। यह शर्मनाक है। इसके लिए राहुल गांधी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
   उन्होने कहा कि राहुल गाँधी बिहार में झूठ बोल कर अराजकता फैलाना चाहते हैं । कभी वे संविधान की फर्जी कॉपी दिखा कर दलितों-पिछड़ों को गुमराह करते थे, अब अम्बेडकर की तस्वीर लहरा कर धोखा देना चाहते हैं । 
     उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने 60 साल तक पिछड़ों को आरक्षण देने का विरोध किया, मंडल आयोग की रिपोर्ट दबाए रखी , उसके राजकुमार बिहार आकर पिछड़ों के मसीहा बनना चाहते हैं। 
..................................

Top