नवादा के दिल्ली सेंट्रल स्कूल में  होली मिलन समारोह आयोजित
नवादा नगर परिषद के अंतर्गत कोनिया पर स्थित दिल्ली सेंट्रल स्कूल में 12 मार्च 2025 को होली मिलन  कार्यक्रम आयोजित हुंआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर आपसी भाईचारा प्रेम का लोगों को संदेश दिया। होली  ही सिखाता है आपस में भाईचारा प्रेम हमेशा के लिए बना रहे विद्यार्थियों मे पर्व को लेकर उत्साह देखा गया विद्यालय के निदेशक प्रेम सिंह ने कहा कि होली  में भाईचारे एवं प्रेम के साथ मनाने का अपील किया लोगों से वहीं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर प्रिंसिपल अर्चना सिंह,शिक्षक धनंजय  बृजभूषण पांडे रितेश  उपेंद्र  विपिन आर्यन  राज गुप्ता  रेखा पूनम पूजा शिक्षक शिक्षिका वही विद्यार्थी में आरूषी कुमारी नव्या कुमारी निशा कुमारी डोली कुमारी राजनंदनी कुमारी सृष्टि कुमारी चंदन कुमार अमित कुमार देवराज विद्यालय के सभी परिवार मौजूद थे
Top