महागठबंधन की समन्वय समिति का तेजस्वी यादव अध्यक्ष बने
पटना,17 अप्रैल। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर की आज यहां हुई पहली बैठक में विपक्षी महागठबंधन की समन्वय समिति का तेजस्वी यादव को अध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ । तेजस्वी को सीएम का चेहरा बनाने पर कोई निर्णय नहीं हुआ। इस संबंध में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने जबाव टालते हुए कहा कि इस संबंध में पहले दो बार कह चुके हैं।आरजेडी-कांग्रेस और वामदलों के साथ-साथ मुकेश सहनी भी इस मीटिंग में शामिल हुए।
इस बैठक में आपसी तालमेल को बेहतर करने पर चर्चा हुई। राजद कार्यालय में आयोजित तीन घंटे की बैठक के बाद नेताओं ने कहा कि बैठक अच्छी रही। जल्द ही गठबंधन की अगली बैठक होगी। घटकों दलों के बीच समन्वय और तालमेल बढ़ाने के साथ-साथ एकजुटता पर सहमति बनी है। जिला स्तर पर मिलकर कार्यक्रम चलाया जाएगा।
महागठबंधन की बैठक 
तेजस्वी के आसपास बैठे मुकेश सहनी और अल्लावरु बैठे दिखे।
 राजद की तरफ से संजय यादव, रणविजय साहु, आलोक मेहता और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद थे।



Top