इंदिरा आवास के लाभुकों से नाजायज वसूली का आरोप
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा जिला के रोह प्रखंड के अंतर्गत रोह पंचायत के इंदिरा आवास के लाभुकों ने 
 इंदिरा आवास सहायक पर नाजायज राशि वसूलने के आरोप सामने आया है।

इंदिरा आवास के लाभुकों में रोष व्याप्त है । वही लाभुकों ने पंचायत के मुखिया के पास जाकर अपनी दुख भरी कहानी बताई और अपने पंचायत के जनप्रतिनिधि से शिकायत की है कि सरकार एक ओर गरीब परिवार को इंदिरा आवास के लिए मदद मुहैया करा रही है वहीं प्रशासनिक तंत्र द्वारा लाभुकों का शोषण हो रहा है। केंद्र सरकार की योजना है कि समाज के अंतिम पायदान तक गरीब लोगों को इंदिरा आवास मिल सके। वही सुरेंद्र पासवान, रिंकी कुमारी समेत कई लोगों ने मुखिया से मिलकर शिकायत की है। वही लाभुकों ने जनप्रतिनिधि समेत जिला प्रशासनिक पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है ताकि गरीब लोगों को इंदिरा आवास ईमानदारी पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सभी लाभुकों को इंदिरा आवास सुलभ हो सके । रोह पंचायत की मुखिया ममता देवी ने जानकारी दी कि इंदिरा आवास सहायक के विरुद्ध मिली शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर की गयी है। लेकिन इस मामले को अभी तक पदाधिकारी द्वारा संज्ञान में नहीं लिए हैं । मैं जिला प्रशासनिक पदाधिकारी से मांग करती हूं कि इसको निष्पक्षता से जांच कर इंदिरा आवास लाभुकों को इंदिरा आवास मुहैया कराई जाए ताकि समाज के गरीब लोगों को राहत मिल सके ।सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को लाभ को पटल पर देखा जा सके

Top