प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के विदेश्वर स्थान (झंझारपुर) आयेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के विदेश्वर स्थान (झंझारपुर) पहुंचेंगे।  वे पंचायती राज दिवस पर पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे रेलवे के अलावा कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही वे  जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर 13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
अमृत भारत’ और ‘नमो भारत’ रैपिड रेल को दिखाएंगे हरी झंडी
बिहार में ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगी नई उड़ान
हथुआ में आधुनिक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की रखेंगे आधारशिला

*पटना, 23 अप्रैल 2025 :* देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे, जहां वे मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित  समारोह में शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की कई सौगातें भी देंगे।

*13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं की मिलेगी सौगात*

इस दौरान प्रधानमंत्री न सिर्फ विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे बल्कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को मान्यता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से रेल अनलोडिंग सुविधा वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इससे आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी। 

क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत बिहार में बिजली क्षेत्र में 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। 

*‘अमृत भारत’ और ‘नमो भारत’ रैपिड रेल को दिखाएंगे हरी झंडी*

देश भर में रेल संपर्क को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह सुपौल-पिपरा रेल लाइन, हसनपुर-बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। वह खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

*महिलाओं और ग्रामीण विकास को बढ़ावा*

इसके साथ ही प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत बिहार के 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत लगभग 930 करोड़ रुपये का लाभ वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र भी सौंपेंगे और देश भर के 10 लाख पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को किस्तें भी जारी करेंगे। वह बिहार में 1 लाख पीएमएवाई-जी और 54,000 पीएमएवाई-यू घरों के गृह प्रवेश के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा बिहार के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिसमें बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, रेलवे, आवास और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।

Top