जमुई के लाल आईएएस प्रवीण कुमार ने  आईएएस संग किए हाथ पीले।

जमुई से डा निरंजन कुमार की रिपोर्ट 
जमुई जिले के चकाई निवासी सह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी प्रवीण कुमार ने उत्तराखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी अनामिका के संग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में वैदिक रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर दांपत्य सूत्र में बंध गए। दोनों परिवार के सदस्य गोरखपुर पहुंच कर वैवाहिक समारोह में हिस्सा लिया और सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की। आईएएस प्रवीण बिहार के हिलसा में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं वहीं आईएएस अनामिका भी उत्तराखंड के गढ़वाल में एसडीएम का दायित्व संभाल रही हैं। नव दाम्पत्य का अभिनंदन समारोह चकाई में आयोजित किया गया जहां बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह , विधायक दामोदर रावत , सुरेश पासवान , पूर्व विधायक सावित्री देवी आदि हस्तियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और वर- वधु को आशीर्वाद दिया।
   अंकित करने वाली बात है कि चकाई बाजार निवासी प्रवीण कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में आल इंडिया में 07 वां रैंक हासिल किया किया है। उन्हें बिहार कैडर मिला। वे वर्तमान में हिलसा में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं।

Top