नवादा शहर के संजीवन हॉस्पिटल में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित
नवादा शहर के संजीवन हॉस्पिटल में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीवन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार ने की।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदुओं का आपसी भाईचारे एवं प्रेम का पर्व होली मनाया गया है। होली त्योहार प्रेरणा देता है कि आपस में भाईचारा एवं प्रेम के साथ रहे।
संजीवन हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पिंकी वर्णवाल ने होली त्योहार आपस में शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। लोगों को शुभकामनाएं दी। पुराने तौर तरीका से होली की गीत और जोगीरा सा रा रा होली खेले रघुवीरा अवध ढोलक तबला के साथ पूरा नवादा गुंजमान हुआ होली के गीत के खूब लोगों ने लिया ।आनंद वहीं लजीज व्यंजनों का भी स्वादिष्ट लिया खूब झूमे और खूब-खूब लोगों ने ठुमके भी लगाए वही अपने स्टाफ कर्मचारियों को होली पर्व को लेकर गिफ्ट का भी वितरण किया गया बाहर से आए हुए कलाकारों ने होली गीत गाकर सभी का मन मोह लिया और लोगों ने खूब आनंद लिए इस मौके पर राकेश तिवारी बाबा रामचंद्र कुमार सोनी मुकेश कुमार राजेंद्र प्रसाद मुन्ना प्रसाद संतोष कुमार समेत कई लोगों उपस्थित थे
Top