एनबीपीडीसीएल ने देश में सबसे अधिक 41 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित कर रचा कीर्तिमान –
प्रेस विज्ञप्ति

 उपभोक्ता केंद्रित सुधारों की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि

पटना, 24 अप्रैल 2025: उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लगभग 41 लाख स्मार्ट मीटर सफलतापूर्वक स्थापित किए हैं, जो देश के किसी भी वितरण कंपनी (डिस्कॉम) द्वारा अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। यह उपलब्धि एनबीपीडीसीएल की उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने और विद्युत वितरण प्रणाली को आधुनिक व पारदर्शी बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अब एनबीपीडीसीएल के लगभग 35% उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। गौरतलब है कि केवल वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान ही 22 लाख से अधिक स्मार्ट मीटरों की स्थापना की गई है, जो कि इस दिशा में असाधारण प्रगति और उपभोक्ता स्वीकार्यता को दर्शाता है।

इस सफलता के पीछे एनबीपीडीसीएल द्वारा चलाए गए व्यापक जनजागरूकता एवं संप्रेषण अभियान हैं। एसएमएस, उपभोक्ताओं को सीधी कॉल, समाचार पत्रों में विज्ञापन और सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लगातार उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित किया गया, जिससे स्मार्ट मीटर से जुड़े फायदों को सरल भाषा में समझाया गया। इस अभियान ने उपभोक्ताओं में विश्वास पैदा किया और उन्हें इस तकनीक को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को कई प्रकार के लाभ प्रदान करते हैं, जैसे कि सटीक मासिक बिलिंग जिसमें कोई मैनुअल हस्तक्षेप नहीं होता, वास्तविक समय में बिजली खपत की निगरानी, पारदर्शिता, और अधिक नियंत्रण। एनबीपीडीसीएल द्वारा स्मार्ट मीटरों की स्थापना उपभोक्ताओं के लिए पूर्णतः नि:शुल्क की जा रही है। उपभोक्ता अब एनबीपीडीसीएल के मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं, साथ ही बकाया राशि के भुगतान हेतु आसान किस्तों की सुविधा भी उपलब्ध है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लागू नई टैरिफ संरचना में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट ₹0.25 की प्रत्यक्ष छूट दी जा रही है, जिससे बिजली और अधिक सस्ती हो गई है। इसके अतिरिक्त, एडवांस पेमेंट करने पर उपभोक्ताओं को बैंक ब्याज दरों से अधिक रिटर्न मिल रहा है, जो उपभोक्ताओं के लिए एक अतिरिक्त प्रोत्साहन है। इन सभी फायदों को उपभोक्ताओं ने सकारात्मक रूप से अपनाया है, और अब तेजी से स्मार्ट मीटर को अपनाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।

एनबीपीडीसीएल इस उपलब्धि को एक उपभोक्ता-सशक्तिकरण अभियान के रूप में देखता है और शेष सभी उपभोक्ताओं से आग्रह करता है कि वे स्मार्ट मीटर को शीघ्रता से अपनाएं एवं इसकी सभी सुविधाओं और लाभों का भरपूर लाभ उठाएं। कंपनी उपभोक्ताओं को आश्वस्त करती है कि वह पारदर्शी, भरोसेमंद और तकनीक-सक्षम सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसमें उपभोक्ता सदैव केंद्र में रहेगा

  • *बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को प्रधानमंत्री की सौगात, ₹6204.65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास*

बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में 6204.65 करोड़ रुपए की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में बिहार को ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’ (आरडीएसएस) के तहत 5030.74 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की योजना शामिल है, जिससे राज्य में उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण, सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

इसके अतिरिक्त, पूर्ववर्ती क्षेत्रों में 62 गांवों में आवासीय विद्युतीकरण, 59 नए पावर सब-स्टेशनों के निर्माण तथा पटना विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण से संबंधित 1173.91 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। ये परियोजनाएं राज्य में विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण – दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान; बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार; माननीय केंद्रीय पंचायती मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह; माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी व श्री विजय कुमार सिन्हा; और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार की ऊर्जा यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है। इन परियोजनाओं के माध्यम से हम न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएंगे, बल्कि हर घर तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर उपभोक्ता को निर्बाध और भरोसेमंद बिजली सेवा मिल सके।

Top