नवादा के आवासीय ब्राइट कैरियर अकादमी के प्रांगण में 25 वां वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
वंशी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा, 10 मार्च। सोमवार को आवासीय ब्राइट कैरियर अकादमी के प्रांगण में 25 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक कार्यानन्द शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए अभिभावकों और बच्चों को बुरी प्रवृतियों से बचने का तरिका बताये तथाह साथ ही माता-पिता को उनके बच्चों के प्रति कर्तव्यों के उचित निर्वाहण का सलाह दिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बच्चों के संबोधित करते हुए उनके सर्वांगिण विकास कैसे हो, इस बारे में बताये। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, राम आयेंगे तो अंगना सजायेंगें,आज मिथिला नगरिया आदि जैसे संगीत कार्यक्रम तथा जग सुना-सुना लागे फनी डांस, मैं अगर कहूँ इत्यादि संगीत पर बच्चों के द्वारा आर्कषक नृत्य पेश कर कार्यक्रम में सभी अभिभावक गणों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में होली उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें होली खेले रघुविरा, पानीया लाले लाल आदि जैसे होली गीत शिक्षकों एवं बच्चें साथ मिलकर गाये। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार द्वारा सभी अतिथियों तथा बच्चों जैसे अंशुमान, सत्यम ,हरिओम, काव्या, शाल्या आदि तथा शिक्षकों जैसे मुकेश सर, कृष्ण मुरारी सर, गुलशन सर, अमरेन्द्र सर के के चौरसिया सर, ब्युटी मैम, सोनी मैम, बाॅबी कुमारी तथा विद्यालय समस्त परिवारके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Top