चुनावी .मोड मे बिहार, सीएम द्वारा घोषित योजनाओं के लिए 50 हजार करोड़ की मंजूरी

पटना.25 फरवरी। : बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। कैबिनेट की बैठक में 146 एजेंडों पर मुहर लगी है। सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनांओं के लिए 50 हजार करोड़ की स्वीकृति मिली है। पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई है।
 नवादा में चार अरब 2 करोड़ 19 लाख से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा. बांका में चार अरब दो करोड़ 31 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा. औरंगाबाद में चार अरब 29 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा. जहानाबाद में चार अरब दो करोड़ 19 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा. कैमूर में चार अरब दो करोड़ 14 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा.

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आईएस ठाकुर की संविदा अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई है.

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में हुई बैठक में 146 एजेंडों पर मुहर लगी।  

50 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति : दक्षिण बिहार के घोषणाओं से संबंधित 123 योजनाओं की विभाग स्तर से पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है. इन योजनाओं की कुल राशि 30 हजार करोड़ रूपये है. इसके पूर्व उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति पिछली कैबिनेट की बैठक में दी जा चुकी है। इस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 50 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा प्रदान कर दी गई है.



Top