केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे  नैय्यर हसनैन खान फिर  इओयू एडीजी, बने

पटना,22 मार्च। बिहार के तीन सीनियर आईपीएस अफसरों का आज ट्रांसफर हुआ है। नैय्यर हसनैन खान को इओयू एडीजी, अमित लोढ़ा को एससीआरबी एडीजी और परेश सक्सेना को असैनिक सुरक्षा के अपर आयुक्त सह एडीजी की जिम्मेदारी मिली है।


Top