दानापुर में Abhinandan IAS Academy का शुभारंभ
 दानापुर अनुमंडल के अंतर्गत खगौल में पहली बार बहुत-ही बड़े 
स्तर पर दिल्ली और बिहार के अनुभवी टीम एवं विशेषज्ञों द्वारा  11 मई. को  *Abhinandan IAS Academy का शुभारंभ* हो गया है, जिसमें UPSC/BPSC/PCS एवं दरोगा की सम्पूर्ण तैयारी कराकर छात्राओं को सफलता के शिखर तक पहुचने का लक्ष्य रखा गया है ।

 बिहार विधानसभा के  अध्यक्ष नंद किशोर यादव , बिहार भाजपा के  प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल और   IG तथा Lets Inspire Bihar के जनक   विकास वैभव ने संयुक्त रूप से  उद्घाटन  किया।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के DGP विनय कुमार , पटना प्रमंडल के कमिशनर  मयंक वरवड़े , IG मुख्यालय  विनय कुमार ,  शिक्षाविद गुरु रहमान , डायरेक्टर सुधीर यादव , पटना प्रमंडल के डिप्टी डायरेक्टर शशि प्रभा , डिप्टी SP  विनय रंजन , पाटलीपुत्र के पूर्व सांसद  राम कृपाल ,वायु सेना के विंग कमांडर  उमेन्द्र त्रिपाठी , पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के पूर्व एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ प्रवीण कुमार सिंह , जेनियो अबेकस स्कूल के डायरेक्टर और  माया कुमारी ,  बिजनेसमैन  ऋषि कुमार सौरव  आदि की गरिमामय उपस्थित रही ।



Top