राहुल गांधी 7 अप्रैल को पटना आयेगे
पटना,28 मार्च । लोकसभा में विपक्ष केन्या राहु गांधी 7 अप्रैल को पटना आयेंगे और कृष्ण मेमोरियल हॉल में सभा करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधापक राजेश राम के अनुसार 7 अप्रैल को नमक छोड़ो आंदोलन हुआ था और राहुल गांधी उसी कड़ी में सत्याग्रह में शामिल हुए परिजनों उससे जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे।
उधर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को स्क्रीनिंग कमेटी संयोजक बनाया गया है. शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। कमेटी के सभी सदस्य अपने स्तर से जांच कर वस्तु स्थिति की जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को देंगे. पार्टी को जिला एवं प्रखंड स्तर पर मजबूत बनाने के लिए निर्णय लिया गया है।

Top