नवादा के सपना क्लिनिक में  एक दिवसीय निशुल्क कैंप आयोजन

बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा शहर के पुरानी जेल रोड स्थित सपना क्लिनिक में गुरुवार  को  एक दिवसीय निशुल्क कैंप आयोजन किया गया। सपना क्लिनिक के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश कुमार ने बताया कि नवादा में  पहली बार इस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो मरीजों का विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज किया गया। निशुल्क जांच परामर्श दिया गया ।  रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 30 रुपए मे मरीज देखा गया। इस कैंप लगने से मरीजों में उत्साह भी देखा गया ।  इस शिविर लगने से सपना क्लिनिक के मैनेजिंग डायरेक्टर को शुक्रिया अदा किया । गया  से आए  प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि  गया जिला में भी कई जगह  कैंप लगाया गया है। इस कैंप के माध्यम से मरीज को ठीक भी किया गया गया है । इस शिविर में चर्म रोग संबंधित सफेद दाग, एक्जिमा तिल, मुहासे चर्म रोग संबंधित सभी रोगों का इलाज किया जाता है। बाल संबंधित रोग यधा बालों का झरना, गंजापन, बालों का टूटना, बालों का गिरना, नाखून संबंधित नाखून का टूटना, नाखूनों में दाग, नाखूनों में कालापन या इन्फेक्शन गुप्त रोग संबंधित नपुंसकता शीघ्रपतन समेत गुप्त रोग संबंधित रोगों का इलाज किया जाता है इस कैंप लगने से मरीजों को रोगों से निजात दिलाया जाएगा मरीज को परेशानी होने की जरूरत नहीं है इस कैंप में आकर अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं । सपना क्लिनिक में प्रत्येक गुरुवार को  शिविर का लगाया जाएगा ।नवादा वासियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  अपना निशुल्क इलाज करवा सकते हैं । इस इस कैंप को चार चांद लगाने में चिंटू कुमार, रवि रंजन कुमार समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Top