केन्द्र से केन्द्रीय करों में प्राप्त 17,403 करोड़ रुपये से राज्य में आधारभूत संरचना के निर्माण एवं कल्याणकारी योजनाओं को तीव्र गति मिलेगी- सम्राट चौधरी

चालू वर्ष में केन्द्र द्वारा केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा के रूप में तीसरी बार दोगुणी राशि प्राप्त हुई

डिप्टी सीएम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया

पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि केन्द्रीय करों में हिस्सा के रूप में बिहार को जुलाई 2024 से केंद्र सरकार हर माह 8,960 करोड़ रुपये प्रतिमाह दे रही है, जबकि इस वर्ष 2025 में इस राशि को दोगुणा कर 17,403 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के बाद बिहार को अधिकतम राशि उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने कहा केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा के रूप में तीसरी बार दोगुणी राशि प्राप्त हुई।
 
    श्री चौधरी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति प्रदेश की ओर से आभार प्रकट किया। 

        श्री चौधरी ने कहा कि केन्द्र केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा के रूप में देय करों का भुगतान राज्यों को किया जाता है और वर्ष में अतिरिक्त राशि का समायोजन हर साल सिर्फ मार्च के महीने में किया जाता था। वर्तमान एनडीए सरकार ने वर्ष 2021-22 से प्रतिनिधान का समायोजन पूरे वर्ष करना शुरू किया है। 

         उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में इसी समायोजन के अन्तर्गत माह जून 2024 एवं अक्टूबर 2024 में राशि को दोगुणा कर बिहार को उपलब्ध कराया गया है। 

 श्री चौधरी ने कहा कि नव वर्ष में माननीया केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस सौगात को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की NDA सरकार पूंजीगत व्यय पर खर्च कर न्याय के साथ विकास की यात्रा को और तीव्र करेगी। 
 .......................

Top