बिहार में इंटर में नामांकन की प्रक्रिया बदली,जहां से 10वी पास,वहीं नामांकन

पटना,28 अप्रैल। बिहार में मैट्रिक परीक्षा का रिजलट मार्च में ही आ चुका है। इंटर में नामांकन नहीं होने से पढाई कैसे होगी? इस समस्या से निजात पाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 सत्र से 10वीं पास करने वाले विद्यार्धियों को यथासंभव 11वीं में नामांकन उसी विद्यालय में लेने का निदेशक जारी किया है। 
बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के सचिव को आज लिखे पत्र में कहा गया है जो विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में 11वीं में नामांकन लेने को इच्छुक हैं उनके लिए पिछले वर्ष की प्रक्रिया के तहत नामांकन का अवसर सुलभ कराये
कुल ​15 लाख 58 हजार 77 विद्यार्थियों में से कुल 12 लाख 79 हजार 294 विद्यार्थी पास हुए हैं। यह कुल संख्या का 82.11% है.

Top