प्रशांत किशोर ने भाजपा के "बी टीम" कहे जाने पर कड़ा विरोध किया। उन्होंने मीडिया से कहा, "कौन कह रहा है मुझे बी टीम? क्या आपको हिम्मत है कि तेजस्वी यादव से पूछें कि आरजेडी, भाजपा की बी टीम है?"