PK ने मांगा CM नीतीश का इस्तीफा
समस्तीपुर ,22 मार्च।
प्रशांत किशोर ने भाजपा के "बी टीम" कहे जाने पर कड़ा विरोध किया। उन्होंने मीडिया से कहा, "कौन कह रहा है मुझे बी टीम? क्या आपको हिम्मत है कि तेजस्वी यादव से पूछें कि आरजेडी, भाजपा की बी टीम है?"  
*PK ने मांगा CM नीतीश का इस्तीफा, बोले - बिहार सरकार को नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर बयान जारी करना चाहिए, नीतीश जी शारीरिक तौर पर थके हुए और मानसिक तौर पर बीमार हैं*

समस्तीपुर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठ रहे हैं। जन सुराज और मैं खुद पिछले 2 महीने से हर मंच से सरकार से अपील कर रहे हैं कि नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह मांग इसलिए की क्योंकि जब BPSC आंदोलन चल रहा था, तब उन्हें पता चला कि हाल ही में नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वे विषयों को समझ नहीं पा रहे हैं और न ही यह जान पा रहे हैं कि जिस राज्य के वे मुख्यमंत्री हैं, वहां क्या चल रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नीतीश जी शारीरिक तौर पर थके हुए और मानसिक तौर पर बीमार हैं। अब वह सरकार चलाने और फैसले लेने के लिए पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। आश्चर्य की बात यह है कि उनके सहयोगी भाजपा भी इस बात से वाकिफ हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन दिल्ली की सरकार चलाने के लिए वे बिहार की जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं।

*महागठबंधन पर बोले प्रशांत किशोर - कांग्रेस पार्टी महागठबंधन में रहेगी या नहीं ये अभी पता नहीं, उनके यहां चुनाव तक खींचतान चलेगा*

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा महागठबंधन पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले महागठबंधन तो बन जाने दीजिए। अभी यह पता नहीं है कि महागठबंधन में कौन-कौन सी पार्टियां हैं। राजद महागठबंधन में एक पार्टी है, लेकिन कांग्रेस इसमें रहेगी या नहीं, अगर रहेगी तो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदला है, इसलिए अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। चुनाव तक महागठबंधन में खींचतान जारी रहेगी।

Top