मूल अति पिछङा दलीत समागम सह सम्मान समारोह का आयोजन
आज दिनांक 11मई 2025 रविवार दोपहर 1 बजे डॉक्टर के पी सिंह के आवास पर मूल अति पिछङा दलीत समागम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर इस समागम समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय मूल अति पिछङा बुद्धजिजीवी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर के पी सिंह जी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ मंच का संचालन कमलेश शैनी ने किया इस समागम समारोह मे वरिष्ठ समाज सेवीओ ने कहा की सबसे बङी अबादी मूल अति पिछङा दलीत समाज की है फिर भी दोनो मूल रूप से समाजिक राजनितिक शैक्षणिक आर्थीक दृष्टिकोण से बहुत पिछे है यह दोनो समाज को बंधुआ मजदूर की तरह बंधुआ वोटर की तरह सिर्फ आज तक इस्तेमाल किया गया है । इस चुनावी वर्ष मे दोनो वर्ग मिलकर चुनावी क्षेत्र मे बढ चढ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। अध्यक्षीय भाषण मे डॉक्टर के पी सिंह ने कहा की अजादी के 78 वर्ष बाद भी वंचित शोषित मूल अति पिछङा दलीत समाज को उचित मान सम्मान अधिकार नही मिला है साथ ही साथ उन्होने कहा की दोनो समाज को न्याय दिलाने के लिए 19 मई 2025 को गर्दनीबाग पटना मे कर्पूरी अनशन सत्याग्रह करनै की घोषणा किये तथा यह सत्याग्रह पटना के राजधानी से होते हुए जिला मुख्यालय प्रखंड स्तर पर होगी। इस समागम समारोह मे काग्रेस के दलीत युवा नेता आजाद पासवान एवं योगी राजवंशी को सम्मानीय किया गया ।उन्होने कहा की यह एक सुरूआत भर है यह दलीत मूल अति पिछङा का कारवा जिला से लेकर गाँव गाँव तक जायेगा। इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवी अनवर भट्ट साहब भोला सिंह चन्द्रवंशी, मिथिलेश चौहान , रामरतन सिंह, अरविन्द अदरखी , रंजीत सिंह , नागेंद्र सिंह, अनिल मंडल मिलन सिंह चन्द्रवंशी  मनीष चौहान रौशन चौहान बन्टी केवट पंकज शर्मा, नन्दु राजवंशी, अजय सिंह, संतोष सिंह श्याम सुन्दर सिंह छोटे लाल मालाकार , प्रताप सिंह
Top