नवादा में सेवानिवृत्त थाना प्रभारी विजय यादव की समारौह में भावपूर्ण विदाई
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा के प्रतिष्ठित संजीवन हॉस्पिटल के सभागार में 2 मार्च  को शहर के हरिशचंद्र स्टेडियम में पूर्व टी ओ पी थाना प्रभारी विजय यादव के सेवानिवृत हो जाने को लेकर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 संजीवन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार ने शाल बुके गीता देकर सम्मानित किया और विजय बाबू का ड्यूटी के प्रति तारीफ भी की। अपनी ड्यूटी को ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन किए हैं । तबीयत अस्वस्थ रहने के बाद भी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी पूर्वक से निर्वहन किया। उनकी सेहत हमेशा ठीक रहे। स्वस्थ रहें और खुश रहें ।भगवान से ही मेरा प्रार्थना है।
वही विजय बाबू बोले की नवादा में सभी लोगों का स्नेह और प्यार मिला है जो कि कभी नहीं भूल सकते हैं समाज के शिक्षाविद बुद्धिजीवी चिकित्सक द्वारा हमेशा सहयोग किए हैं समाज एक दूसरे के पूरक होते हैं समाज से बढ़कर कोई सेवा नहीं है मैं उसका शुक्रगुजार करता हूं कई लोगों ने बुके देकर सम्मानित किया इस मौके पर डॉक्टर पिंकी बरनवाल टो ओ पी रमेश यादव अरुण कौशिक समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद सुमन कुमार प्रकाश चंद्र विद्यासागर राहुल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे
Top