नवादा के  पान समाज के अध्यक्ष राजीव  कुमार ने समाज को  पढ़ाया एकता का पाठ
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा। शहर में सद्भावना चौक के समीप एक निजी संस्थान में पान समाज के बैनर तले संगठन की मजबूती को लेकर एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता नवादा जिला के पान समाज के अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य के पान समाज के कद्दावर नेता डॉ राजीव कुमार ने शिरकत लिए तथा मुख्य अतिथि को बुके साल देकर सम्मानित किया वहीं सभी को संबोधित करते हुए संगठन पर विस्तृत रूप से चर्चा किया एक स्वर में संगठन मजबूती हो इस पर पान समाज ने भरी हुंकार और अपना अधिकार को लेकर शैक्षणिक राजनीतिक में संकल्प लिया पान समाज के लोगों को अधिकार जो दिलाएगा उसके साथ रहेगा जब तक अधिकार नहीं मिलेगा पान समाज का संघर्ष जारी रहेगा नवादा जिला के कई प्रखंडों के लोगों ने पान समाज के लोग इस कार्यक्रम में भाग लिए ।
इस कार्यक्रम में सन ऑफ माली के कद्दावर नेता कमलेश सैनी अधिकार को लेकर अपनी बातों को प्रमुखता से रखा इस मौके पर सुधीर कुमार मुकेश कुमार संतोष कुमार नरेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
Top