दिलीप जायसवाल बने बीजेपी के निर्विरोध अध्यक्ष, 3 साल होगा कार्यकाल

पटना,04 मार्च। डॉ. दिलीप जायसवाल बिहार बीजेपी के निर्वाचित अध्यक्ष बन गये हैं। मंगलवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित पार्टी की  प्रदेश परिषद की बैठक में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। बैठक में बिहार भाजपा के तमाम वरीय नेता मौजूद रहे। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी ने बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव दिलीप जायसवाल की अगुवाई में लडेगी ।  दिलीप जायसवाल की गिनती सीमांचल के बड़े नेताओं में होती है।

Top