प्रशांत किशोर 11 मई को नीतीश कुमार के गांव कल्याणबिगहा, नालंदा से जनसुराज के नए अभियान की शुरुआत करेंगे
 पटना,28 अप्रैल। प्रशांत किशोर 11 मई को नीतीश कुमार के गांव कल्याणबिगहा, नालंदा से जनसुराज के नए अभियान की शुरुआत करेंगे. आज हरनौत में की घोषणा. 
प्रशांत सबसे पहले नीतीश के गांव में ही इस बात की पड़ताल करेंगे कि 2 अक्टूबर, 2023 को जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद नीतीश कुमार ने जिन 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, वह किसी को मिला कि नहीं ? फिर 6 साल पहले जिन भूमिहीन दलित परिवारों को जमीन देने की बात की थी, वह मिली कि नहीं ?सूचना ,
संगठन महासचिव किशोर कुमार,
पूर्व विधायक के अनुसार 
प्रशांत किशोर  ने नालंदा में प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा की है कि नीतीश कुमार की वादाखिलाफ़ी और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 मई को नीतीश कुमार के गाँव कल्याणबीघा में घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।प्रशांत किशोर  स्वयं गाँव के हर घर पर जाकर जनता से समर्थन लेंगे।यह अभियान जनता को सरकार की असफलताओं के प्रति जागरूक करने और बदलाव की मुहिम को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है।



Top