नवादा के  लक्ष्य पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई
नवादा जिला के सदर प्रखंड के अंतर्गत नहर पर स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के निदेशक अजीत प्रजापति ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। लोगों के बीच केक का वितरण भी किया गया ।
 विद्यालय के निदेशक अजीत प्रजापति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत हर्ष की बात है कि एक साधारण शिक्षक होकर भी उपराष्ट्रपति का सफर तय किया और भारत के उपराष्ट्रपति बने । ऐसे महान शिक्षाविद से लोगों को सीखने की नसीहत दी।
विद्यालय में इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर शिक्षक विशाल कुमार, सुमित कुमार सिंह, रंजीत कुमार, रंजन कुमार, जितेंद्र ,अश्वनी ,आरती कुमारी सिंह साधना कुमारी सिंह सानिया कुमारी सिंह, कंचन कुमारी, रूपा कुमारी, गुड़िया कुमारी एवं  विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
Top