नवादा के दयाल पब्लिक स्कूल  में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनी
नवादा।दयाल पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया  गया। विद्यालय के निदेशक डॉ तुलसी दयाल के द्वारा झंडो तोलन किया गया एवं झंडे को सलामी दी गई
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्होंने देश के विकास एवं एकता का पाठ पढ़ाया। यहां का विद्यार्थी नवादा नहीं बल्कि विदेश में भी अपना परचम लहरा रहे हैं और अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
विद्यालय की सचिव शिल्पी सिन्हा ने कहा कि देश की आजादी को लेकर भारत के कितने वीर सपूतों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन वीर सपूतों को शत शत नमन करती हूं।
वही विद्यालय के बच्चों द्वारा खेल प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में अव्वल  विद्यार्थियों को उनके हौसलों को बुलंद किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल महेंद्र प्रसाद सिंह ,रामकुमार दुबे, चंदन , अनुराग सिंह, जेडी , रियाज सहित विद्यालय के कई शिक्षक विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचारों को रखा। विद्यालय के सभी परिवार मौजूद थे।
Top