नवादा में व्यू स्कूल की तीसरी शाखा खुली,निदेशक बोले- रिजल्ट दिलाना ,मेरी प्रथमिकता
नवादा शहर के संकट मोचन के समीप होली व्यू स्कूल की तीसरी शाखा खोली गयी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक पिंटू सर ने बताया कि नवादा जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए अभिभावकों की मांग थी कि नवादा जिला में मेधावी छात्रों के लिए कम खर्चे में ग्रामीण बच्चों को नवोदय सिमुलत,ला, नेतरहाट, आरके मिशन समेत अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों में एडमिशन की  विभिन्न तैयारी में सफलता मिले । इसके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से बच्चों को कैरियर बनाया जाता है निदेशक ने कहा कि बच्चों को अब नवादा से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। 2 वर्ष अभिभावक बच्चों को रेजिडेंशियल में दें और बच्चों का सफलतापूर्वक रिजल्ट देना मेरी पहली प्राथमिकता है । वादा ही नहीं बल्कि दावा करते हैं। 
विद्यालय के निदेशक ने कहा कि जल्दी चौथी ब्रांच खोला जाएगा, इसकी तैयारी चल रही है
Top