पीएम मोदी पर अपत्तिजनक टिप्पणी पर  तेजस्वी के खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में केस दर्ज
पटना,23अगस्त। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी के खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में केस दर्ज हुआ है।
तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है। 
इस मामले में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं।
तेजस्वी यादव पर आरोप लगा है कि वो पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते है। देश के प्रधानमंत्री को वो पॉकेटमार कह कर संबोधित करते हैं।

शाहजहांपुर में एफआईआर

पहला मुकदमा शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6:58 बजे राजद के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया गया। इसे मुकदमे में साक्ष्य के रूप में जोड़ा गया है।
इसके अलावा, उसी दिन पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को "पॉकेटमार" कहकर संबोधित किया। 
भाजपा ने इस बयान को भी गंभीर बताते हुए कार्रवाई की मांग की। 
पुलिस के अनुसार बीएनएस की धारा 353(2) और 197(1)(a) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरा मुकदमा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भी तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर पुलिस ने तेजस्वी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाना), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (जानबूझकर अपमान कर शांति भंग करना) और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित करने वाला बयान) के तहत मामला दर्ज किया है। 
दोनों जगहों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी से आम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आरोप के अनुसार तेजस्वी ने पीएम की गया जी की रैली को जुमले की दुकान कहते उनके कार्टून के साथ पोस्ट किया। 
मुकदमा की खबर पर तेजस्वी ने कहा वे इससे डरनेवाले नहीं हैं।
मालूम हो कि 22अगस्त को राहुल गांधी ने अपनी वोटर्स अधिकार यात्रा के दौरान कहा- " वोटर्स चोर बिहार आये हैं"।

Top