राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर वोटों की चोरी कर रहे हैं।
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा,19 अगस्त।  लोकसभा में  विरोधी दल के नेता राहुल गांधी ने आज यहां आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर वोटों की चोरी कर रहे हैं। हम बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं देंगे। लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होंने वोट दिया, वोटर लिस्ट में नाम था और उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया।
जब राहुल गांधी ये बात कह रहे थे उनके साथ एक व्यक्ति था जिसकी टी-शर्ट पर "मेरा वोट चोरी हुआ है" लिखा था और वह अपनी वोटर आईडी कार्ड भी मीडिया के कैमरों को दिखा रहा था।
चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच में पार्टनरशिप चल रही है। वहां मौजूद लोगों से राहुल गांधी ने पूछा क्या आप इस बात से सहमत हैं, लोगों ने हां में जवाब दिया। 

बिहार वाधानसभा में विरोधी दल के नेता  तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा का चुनाव जब भी हो, राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री। बीजेपी वोट का अधिकार छीनना चाहती है। बीजेपी के लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर गरीबों का वोट छीन रही है।

19 अगस्त 2025 को मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर नवादा की पावन धरती पर  राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव मुकेश साहनी दीपांकर भट्टाचार्य एवं महागठबंधन के कई आ ला कमान नेता नवादा जिला के हिसुआ सड़क मार्ग होते नवादा पहुंचे नवादा शहर के चौक चौराहा पर नवादा जिला के स्थानीय महागठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं समर्थकों मे काफी उत्साह देखा गया काफी भीड़ देखी गई महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने खूब जोरदार स्वागत किया कार्यकर्ताओं में इस मताधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी के एवं तेजस्वी यादव मुकेश साहनी दीपांकर भट्टाचार्य महागठबंधन के शीर्ष नेता के प्रति आभार व्यक्त किया राहुल गांधी ने यात्रा करते समय संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि लोकतंत्र में वोट के अधिकार को छेड़ना कदापि बर्दाश्त नहीं करूंगा वही इस यात्रा में क दम से कदम मिलाकर चल रहे हैं बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मुकेश साहनी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम दीपांकर भट्टाचार्य महागठबंधन के कई शीर्ष नेता इस कार्यक्रम में शिरकत लिए थे वही काफी भीड़ देखी गई तथा कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई इसके बाद मतदाता अधिकार यात्रा बरबीघा की ओर प्रस्थान किए।


Top