उप णुख्यमंत्री सम्रट चौधरी  नई दिल्ली में  जदयू के कार्यकारी अध्यक्श संजय झा के साथ केन्दीय मंत्ञरियों से मिलेञ
 आज नई दिल्ली में  केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी  से मिलकर बिहार में इथेनॉल प्लांट की संख्या बढ़ाने एवं उज्ज्वला योजना के तहत 10 लाख और फ्री गैस कनेक्शन के लिए विशेष चर्चा हुई। 

इस दौरान जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह  राज्यसभा सांसद श्री संजय झा जी मौजूद रहें।
[भारत सरकार के  नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू किंजारापु  से नई दिल्ली में मुलाकात हुई। इस मौके पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद  संजय झा के साथ नए एयरपोर्ट की स्वीकृति और विस्तार से बिहार की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

Top