राहुल गांधी का बिहार प्रवास और मतदाता अधिकार यात्रा

पटना,16 अगस्त।
चुनाव आयोग ने आज वोट चोरी के आरोप पर राहुल गांधी  को कडी फटकार लगाई, वहीं लोकसभा में विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बिहर में 15 दिनों की "मतदाता अधिकार यात्रा" के तहत रविवार को सासाराम पहुँच रहे हैं। यह यात्रा सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के सुअर मैदान से महागठबंधन नेताऑं की जनसभा से शुरू होगी।
विधानसभा चुनाव के निकट बिहार की मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का समय और तरीके का सम्पूर्ण विपक्ष सडक,संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में विरोध कर रहा है। सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम मृत्यु हो जाने,घर से स्थायी तौर पर बाहर रहने और दो विधानसभा क्षेत्रों में अन्य सभी दर्ज होने का कारण बता हटा दिये गये हैं। चुनाव आयोग ने बिहार के बाद पश्चिम बंगाल,झारखंड सहित राज्यों मे भी SIR कराने की बात की है।राहुल गांधी की "मतदाता अधिकार यात्रा" इन जिलों से गुजरेगी यात्रा

मतदाता अधिकार यात्रा बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपलागंज, सिवान, सारण, भोजपुर, पटना जिसे से होकर गुजरेगी। 


मतदाता अधिकार यात्रा का रूट

17 अगस्त- सासाराम, डेहरी डेहरी ऑन सोन, रोहतास।
18 अगस्त- कुटुम्बा, औरंगाबाद, देव, गुरारू।
19 अगस्त- पुनामा वजीरगंज, गया, नवादा, बरबीघा।
20 अगस्त- ब्रेक का दिन।
21 अगस्त- तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से सिकंदरा, जमुई होकर मुंगेर।
22 अगस्त- चंदर बाग चौक मुंगेर से सुल्तानगंज होकर भागलपुर।
23 अगस्त- बरारी, कुरसेला से कोढ़ा और कटिहार होकर पूर्णिया।
24 अगस्त- खुश्कीबाग, पूर्णिया से चांदनी चौक, अररिया होकर नरपतगंज।
25 अगस्त- ब्रेक का दिन।
26 अगस्त- हुसैन चौक, सुपौल से फुलपरास, सकरी, मधुबनी होकर दरभंगा।
27 अगस्त- गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर सीतामढ़ी।
28 अगस्त- रीग रोड, सीतामढ़ी से मोतिहारी होकर पश्चिमी चंपारण।
29 अगस्त- बेतिया, पश्चिमी चंपारण से गोपालगंज होकर सीवान।
30 अगस्त- छपरा से आरा।
31 अगस्त- ब्रेक का दिन।
01 सितंबर- पटना में यात्रा का समापन

Top