बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में “चाइल्ड केयर” ने किया बादल सरकार के नाटक “जुलूस” का मंचन

पटना, २० अगस्त । नाट्य संस्था “चाइल्ड केयर” सेंटर” ने मंगलवार को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के मंच पर सुप्रसिद्ध नाटककार बादल सरकार के नाटक “जुलूस” का यादगार मंचन किया। युवा नाटककार अनिमेष कुमार सिंह द्वारा हिन्दी में अनुदित इस नाटक का निर्देशन डा इन्दु पांडेय ने किया!

समाज में व्याप्त असमानता, बेरोजगारी, गरीबी और शोषण जैसे विषयों पर केन्द्रित यह नाटक एक ओर जहाँ यह बताने की चेष्टा करता है कि जुलूस उस सामूहिक आंदोलन का प्रतीक है, जो समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, वहीं बात-बात पर जुलूस निकालने वाले लोगों से त्रस्त जनता की पीड़ा को भी व्यक्त करता है। इसके माध्यम से समस्याओं को उजागर करने के साथ समाधान और उम्मीद की किरण भी छोड़ी गई है ।

मंच पर बाल-कलाकार इन्दु शुभंकरी, शिवानी कुमारी, निर्मला सिंह, गुंजा सिंह, आशीष राज पवन और डा इन्दु पांडेय के अभिनय को दर्शकों ने तालियाँ बजा-बजा कर सराहना की । 

नाटक के प्रथम-दर्शक और सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ, डा जंग बहादुर पांडेय, डा मेहता नागेन्द्र सिंह, शशि भूषण कुमार, डा पंकज वासिनी, कृष्ण रंजन सिंह, प्रवीर कुमार पंकज आदि बड़ी संख्या में सुधी दर्शक उपस्थित थे ।

Top