सीएम नीतीश कुमार से शिक्षकों स्थानांतरण शीघ्र करने का अनुरोध

पटना,29 अगस्त।  बिहार विधान परिषद में कोशी शिक्षक क्षेत्र के  सदस्य डा संजीव कुमार सिं ने 
 मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार से मुलाकात की।  बिहार विधान परिषद के उपसभापति प्रो. राम बच्चन राय  के साथ  मिलकर डा.संजीव ने  विभिन्न विषयों के संबंध में बातचीत की और यह पत्र भी दिया।

            इसके अलावे सभी तरह के स्थानांतरण अति शीघ्र करने और पारस्परिक स्थानांतरण के लिए भी पोर्टल खुलवाए जाने का अनुरोध किया साथ ही मैंने यह भी सुझाव दिया कि अगर विधानसभा का चुनाव आड़े आता है तो स्थानांतरण आदेश में यह अंकित कर दिया जाए कि चुनाव के बाद ही स्थानांतरित शिक्षक नए विद्यालय में अपना योगदान देंगे। सभी तरह के शिक्षक, प्रधान अध्यापक, प्रधान शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष और खासकर जो 10 से लेकर 20 वर्षों तक नियोजन के पिंजरे में कैद थे उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया के लिए विशेष रूप से ध्यान देने का आग्रह किया। वार्ता के समय अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग भी वहां पर मौजूद थे।


Top