जल्द ही हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा, हाइड्रोजन बम के बाद मोदी जी मुंह नहीं दिखा पाएंगे:राहुल घांधी
पटना,01 सितम्बर। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 16 दिनों की मतदाता अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन हो गया।  
राहुल गांधी बोले -बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी।  माधवपुरा में एटम बम दिखाया था और जल्द ही हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा, हाइड्रोजन बम के बाद मोदी जी मुंह नहीं दिखा पाएंगे।
यात्रा में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे,हेमंत सोरेन,  तेजस्वी यादव,  दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी और तमाम बड़े नेता शामिल हुए। एसआईआर और कथित वोट चोरी के खिलाफ 16 दिनों की तक चली इस यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम  से हुई थी। इस दौरान नेताओं ने केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर अपनी भरास निकाली।
बिधानसभा चुनाव के पहले बिहार में हो रहे एसआईआर के खिलाफ  कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अभियान देश भर में चलने बाला है। इस यात्रा से महागठबंधन में एकजुटता दिखाई गयी ।सपा प्रमुख अखिलेश यादव  शिव सेना सासंद संजय राउत और टीएमसी सांसद युसुफ पठान भी इस य्त्रा में शामिल हुए।

Top