4 सितंबर को बिहार बंद, NDA नेता पीएम मोदी की मां को गाली देने का करेंगे विरोधङ
दरभंगा में कांग्रेस-राजद के सभामंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र 
 मोदी की मां को लेकर किए गए आपत्तिजनक नारेबाजी के विरोधस्बरुप NDA ने 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया  है। सुबह सात बजे से 12 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद का ट्रेनों पर असर नहीं पड़ेगा. इसकी घोषणा एनडीए के प्रदेश अध्यक्षों ने की है।
 NDA)की ओर से बीजेपी दफ्तर में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई टिप्पणी पर दुख व्यक्त किया.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा 
 कि4 सितम्बर को बिहार बंद  महिला मोर्चा की ओर से  किया गया है. तमाम नेता और घटक दल उन्हें समर्थन देंगे. सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बन्द रहेगा। बंद के दौरान रेल, आपात सेवाएं चालू रहेगी।

Top