गुलाबचंद साहू की 27वीं पुण्यतिथि  समारोहपूर्वक मनाई गई पूर्वक मनाई गई

 नवादा।ता उम्र सामाजिक जीवन जीने वाले स्वर्गीय गुलाबचंद साहू जी की 27वीं पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा समारोह पूर्वक मनाई गई शहर के इंदिरा चौक स्थित करू साहू सेवा सदन में कार्यक्रम हुआ जिले के लोकप्रिय सांसद श्री विवेक ठाकुर जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिले के नामचीन समाजसेवी स्वर्गीय गुलाबचंद साहू जी की कृति व अनुकरणीय है, नई पीढ़ी को उनसे सीखने की जरूरत है एक आदर्श की समाज स्थापना में हमारे इन अभिभावकों की तब भी महत्वपूर्ण भूमिका रही और आज भी वह प्रासंगिक है कार्यक्रम में उपस्थित नवादा जिले के विधान पार्षद श्री अशोक यादव जी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया दिवंग के पुत्र भाजपा नेता व बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकरिणी सदस्य श्री रवि गुप्ता जी ने अपने दादाजी स्वर्गीय गुलाबचंद साहू जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि दादाजी 70 के दशक में कोलकाता के बाद बाजार में शिव मंदिर का निर्माण के साथ ही अन्य अनेक सराहनीय सामाजिक कार्य किए थे जिसने सामाजिक बदलाव पर खासा प्रभाव पड़ा इस कार्यक्रम में हिसुआ के पूर्व विधायक श्री अनिल सिंह जी, रजौली के पूर्व विधायक श्री कन्हैया राजभर जी ने भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की साथ आयोजन कर्म में स्वर्गीय गुलाबचंद साहू जी की स्मृति में सदन में सभागार में पौधारोपण किया गया इसके बाद करीब 500 बच्चों को पाठक सामग्री की वितरण किया गया, साथ ही साहू इंदिरा गांधी स्थित खीर पुरी का भी सैकड़ो की संख्या में लोगों को वितरण किया गया मौके पर दिवंग की पुत्री तेतरी देवी, शकुंतला देवी कमला देवी, छोटी पुत्री कादरगंज की पूर्व मुखिया नीतू देवी के साथ मालती देवी, कंचन देवी, तृप्ति गुप्ता आदि ने नाम आंखों से श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित किया ! 
इस आयोजन में अंबिका प्रसाद, मुन्ना कुमार साहू, ईश्वर लाल साहू , पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह जी, वीरेंद्र सिंह जी, साहू समाज के अध्यक्ष राजेंद्र विशाल जी, प्रताप रंजन जी, जिला पार्षद अजीत यादव जी, जिला पार्षद सरोज राजवंशी , युवा मोर्चा अध्यक्ष अजीत शंकर जी विजय साहू जी, चुन्नू जी, अधिवक्ता शशि भूषण सिंह जी, अधिवक्ता निरंजन बाबू, अधिवक्ता मुरारी सिंह जी, अनीता मेहता जी, जितेंद्र पासवान जी, उमेश मल्होत्रा जी, भोला सिंह जी, मोहन सिंह चंद्रवंशी जी, पंकज कुमार मुन्ना जी, पारस कुमार सिंह जी, डॉ शशिकांत कुमार जी, कौशल अग्रवाल जी, राजेश अग्रवाल जी, लक्की साव मुखिया, नन्द किशोर मुखिया , नवशीश कुमार साहू मुखिया, रेलवे अधिकारी प्रमोद कुमार , मोहन सिंह चंद्रवंशी, पंकज सिन्हा, किरण भारती, सुनील कुमार गुप्ता प्रोफ़ेसर, कमलेश कुमार साहू प्रोफ़ेसर एवं तमाम समाजसेवी एवं बुद्धिजीविगण मौजूद थे !ता उम्र सामाजिक जीवन जीने वाले स्वर्गीय गुलाबचंद साहू जी की 27वीं पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा समारोह पूर्वक मनाई गई शहर के इंदिरा चौक स्थित करू साहू सेवा सदन में कार्यक्रम हुआ जिले के लोकप्रिय सांसद श्री विवेक ठाकुर जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिले के नामचीन समाजसेवी स्वर्गीय गुलाबचंद साहू जी की कृति व अनुकरणीय है, नई पीढ़ी को उनसे सीखने की जरूरत है एक आदर्श की समाज स्थापना में हमारे इन अभिभावकों की तब भी महत्वपूर्ण भूमिका रही और आज भी वह प्रासंगिक है कार्यक्रम में उपस्थित नवादा जिले के विधान पार्षद श्री अशोक यादव जी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया दिवंग के पुत्र भाजपा नेता व बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकरिणी सदस्य श्री रवि गुप्ता जी ने अपने दादाजी स्वर्गीय गुलाबचंद साहू जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि दादाजी 70 के दशक में कोलकाता के बाद बाजार में शिव मंदिर का निर्माण के साथ ही अन्य अनेक सराहनीय सामाजिक कार्य किए थे जिसने सामाजिक बदलाव पर खासा प्रभाव पड़ा इस कार्यक्रम में हिसुआ के पूर्व विधायक श्री अनिल सिंह जी, रजौली के पूर्व विधायक श्री कन्हैया राजभर जी ने भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की साथ आयोजन कर्म में स्वर्गीय गुलाबचंद साहू जी की स्मृति में सदन में सभागार में पौधारोपण किया गया इसके बाद करीब 500 बच्चों को पाठक सामग्री की वितरण किया गया, साथ ही साहू इंदिरा गांधी स्थित खीर पुरी का भी सैकड़ो की संख्या में लोगों को वितरण किया गया मौके पर दिवंग की पुत्री तेतरी देवी, शकुंतला देवी कमला देवी, छोटी पुत्री कादरगंज की पूर्व मुखिया नीतू देवी के साथ मालती देवी, कंचन देवी, तृप्ति गुप्ता आदि ने नाम आंखों से श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित किया ! 
इस आयोजन में अंबिका प्रसाद, मुन्ना कुमार साहू, ईश्वर लाल साहू , पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह जी, वीरेंद्र सिंह जी, साहू समाज के अध्यक्ष राजेंद्र विशाल जी, प्रताप रंजन जी, जिला पार्षद अजीत यादव जी, जिला पार्षद सरोज राजवंशी , युवा मोर्चा अध्यक्ष अजीत शंकर जी विजय साहू जी, चुन्नू जी, अधिवक्ता शशि भूषण सिंह जी, अधिवक्ता निरंजन बाबू, अधिवक्ता मुरारी सिंह जी, अनीता मेहता जी, जितेंद्र पासवान जी, उमेश मल्होत्रा जी, भोला सिंह जी, मोहन सिंह चंद्रवंशी जी, पंकज कुमार मुन्ना जी, पारस कुमार सिंह जी, डॉ शशिकांत कुमार जी, कौशल अग्रवाल जी, राजेश अग्रवाल जी, लक्की साव मुखिया, नन्द किशोर मुखिया , नवशीश कुमार साहू मुखिया, रेलवे अधिकारी प्रमोद कुमार , मोहन सिंह चंद्रवंशी, पंकज सिन्हा, किरण भारती, सुनील कुमार गुप्ता प्रोफ़ेसर, कमलेश कुमार साहू प्रोफ़ेसर एवं तमाम समाजसेवी एवं बुद्धिजीविगण मौजूद थे !

Top