नवादा के सन ऑफ माली कमलेश सैनी ने  ने लोकसभा के विपक्ष के राहुल गांधी को दिया मेमेंटो
नवादा के सन ऑफ माली कमलेश सैनी ने लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई और ज्योतिबा फू ले का मोमेंटो देकर नवादा का मान सम्मान ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का मान सम्मान में चार चांद लगाने का काम किया यह मोमेंटो सुर्खियां में रही स्वयं राहुल गांधी ने तारीफ की किस तरह से यह मोमेंटो के माध्यम से आदर्श सीख ता है सावित्रीबाई से समाज के लोगों से प्रेरणा लेने की जरूरत है बता दे की हाल ही में 7 अप्रैल को 2025 को अति पिछड़ा का सम्मेलन था पटना उसी क्रम मे नवादा जिला से मूल अति पिछड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केपी सिंह मिलन सिंह माली समाज के कद्दावर नेता कमलेश सैनी मिथिलेश चौहान समेत सैकड़ो की संख्या में उस कार्यक्रम में शिरकत लिए थे और अपनी अधिकार के बारे में उस सभा में अपनी बातों को रखे थे और राहुल गांधी जी को डॉ केपी सिंह और मिलन सिंह के द्वारा ग दा उपहार में भेंट देखकर सम्मानित किया लेकिन सबसे सुर्खियां में भ री मंच की सभा में ज्योतिबा राव फुले और सावित्रीबाई की मोमेंटो जो कमलेश सैनी द्वारा दिया गया था या मोमेंटो सुर्खियां में रहा लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जमकर तारीफ भी किया और कमलेश सैनी के प्रति आभार व्यक्त भी किया यह मोमेंटो नवादा जिला ही नहीं बल्कि बिहार की सुर्खियां में देखा गया वही जिले में चाय पान दुकान एवं समाजसेवी जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी में चर्चाओं का विषय देखा गया
Top